मांडर.
एनएच-75 में सड़क पर गिरे डस्ट व उड़ते धूलकण से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर मांडर पुलिस ने फ्लाई ऐश लदे एक हाइवा बीआर 10 जीबी-9685 को जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि हाइवा पर कार्रवाई के लिए कोर्ट को लिखा जायेगा. मालूम हो कि टंडवा स्थित एनटीपीसी से गीला फ्लाई ऐश लोड कर प्रतिदिन दर्जनों हाइवा बीजुपाड़ा, मांडर, रातू, तिलता होते हुए रिंग रोड से ओरमांझी से बोकारो तक भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क में ले जाते हैं. गीला रहने के कारण यह फ्लाई ऐश सड़क पर गिरते जाता है और बाद में सूखकर डस्ट के रूप में उड़ता रहता है. जिससे सड़क पर राहगीरों को काफी परेशानी होती है. खासकर किसी बड़े वाहन के गुजरते ही सड़क पर डस्ट का गुबार छा जाता है. इससे आये दिन दुर्घटना भी होती रहती है. सड़क किनारे घर बनाकर रहनेवाले लोगों को भी डस्ट से परेशानी हो रही है. उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

