इटकी. पुलिस ने सोलर प्लेट और मोटर सेट चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. टुरगुरु गांव के राजन किस्पोट्टा पिता सुनील किस्पोट्टा की लिखित शिकायत के आधार पर सोलर प्लेट व मोटर सेट चोरी का मामला इटकी थाना में दर्ज किया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसमें थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, अनुसंधान कर्ता सुनील कुमार मुर्मू, मणिभूषण कुमार व इटकी पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे. तकनीकी सहयोग से चान्हो के मसमनो गांव में छापेमारी कर आरोपी अब्बास अंसारी (26) पिता नेजाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. निशानदेही पर जाउल अंसारी उर्फ बिहारी (38) पिता नियामुद्दीन अंसारी को नरकोपी थाना क्षेत्र के ग्राम नरकोपी से गिरफ्तार किया गया. घर से दो मोबाइल और चोरी के चार सोलर प्लेट बरामद किया गया. जाउल अंसारी उर्फ बिहारी बिहार के मोतिहारी जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के अशोक पकरी का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है