Paddy Procurement Last Date : राज्य के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी. सरकार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान खरीद की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. राज्य के अधिक से अधिक किसान धान खरीद का लाभ उठा सकें, इस कारण किसानों को अतिरिक्त 15 दिनों का समय दिया गया है. अब किसान 30 अप्रैल 2025 तक अपना धान सरकार को बेच सकते हैं. इससे पहले धान बेचने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी थी.
किसानों को मिलेगा बेहतर मूल्य – इरफान अंसारी
खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार धान खरीद की समय सीमा बढ़ाने से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकेंगे. किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए अधिक समय मिलेगा, जिससे वे अपनी उपज की बेहतर मूल्य ले सकेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
60 क्विंटल धान खरीद का था लक्ष्य, 4 महीने में 34 लाख क्विंटल की ही हुई खरीद
राज्य में धान खरीद की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से हुई थी. करीब 4 महीने के इस समय में अब तक 24 जिलों में कुल 34.07 लाख क्विंटल धान की खरीद हुई है. सरकार ने किसानों को धान के बदले अब तक कुल 531.60 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की पहली किस्त के रूप में 344.01 करोड़ और दूसरी किस्त की रूप में 173.60 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.
2.48 लाख किसानों ने ई-उपार्जन पोर्टल पर कराया पंजीकरण
राज्य सरकार ने धान खरीद की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व 60 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य तय किया था. अब तक 24 जिलों में कुल 34.07 लाख क्विंटल धान की खरीद हुई है, जो सरकार द्वारा तय लक्ष्य का 56.77 प्रतिशत ही है. राज्य सरकार को अपना धान बेचने के लिए अब तक कुल 2,47,836 किसानों ने ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है.
इसे भी पढ़ें
झामुमो के महाधिवेशन में कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी और वक्फ संशोधन कानून पर होगी चर्चा
झारखंड में दी जा रही धर्म परिवर्तन करने की धमकी, चाईबासा एसपी को जांच का आदेश
14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें

