JMM Central Convention| झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन सोमवार से शुरू हो रहा है. 14 और 15 अप्रैल को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस महाधिवेशन में वक्फ संशोधन कानून समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी. झामुमो के सत्ता में रहते लगातार दूसरी बार राजधानी रांची में झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन हो रहा है. महाधिवेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. देश भर से लगभग 4,000 प्रतिनिधि रांची पहुंच चुके हैं. खेलगांव समेत राजधानी की प्रमुख सड़कों को पार्टी के पोस्टर से पाट दिया गया है. महाधिवेशन में विधायक कल्पना सोरेन को संगठन में महत्वपूर्ण पद देने का निर्णय भी लिया जा सकता है.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन करेंगे झामुमो के 13वें महाधिवेशन की अध्यक्षता
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने रविवार को महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि महाधिवेशन की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.
बिहार, ओडिशा समेत कई राज्यों के प्रतिनिधि महाधिवेशन में होंगे शामिल
झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से लगभग चार हजार प्रतिनिधि इस महाधिवेशन में शामिल होंगे. दो दिवसीय महाधिवेशन में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ समेत कई राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लायेगा झामुमो’
उधर, पार्टी के एक और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से कहा कि झामुमो वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी महाधिवेशन में संवैधानिक संकट समेत अन्य मुख्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
वक्फ संशोधन कानून संविधान के खिलाफ – सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘वक्फ संशोधन कानून संविधान के उन अनुच्छेदों के खिलाफ है, जो धार्मिक प्रथाओं और कानूनों की अनुमति देते हैं. दूसरी बात वक्फ की जमीन राज्य का विषय है. हर राज्य सरकार इसमें हिस्सेदार है. अगर आप हमसे बात किये बिना हमारे लिए संशोधन लायेंगे, तो मैं आपकी बात क्यों सुनूंगा? अगर कोई भूमि विवाद है, तो इससे कानून-व्यवस्था बाधित होती है, जो फिर से राज्य का विषय है.’
झारखंड में केंद्रीय संशोधन को लागू नहीं होने देंगे – सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘वे केवल एक समुदाय को निशाना बनाने के लिए यह संशोधन लाये हैं. हम झारखंड में अपने राज्य के नियमों को लागू करेंगे और किसी भी केंद्रीय संशोधन को यहां लागू नहीं होने देंगे.’
केंद्रीय महाधिवेशन में वक्फ संशोधन कानून समेत इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- पार्टी संविधान में संशोधन
- भूमि पुनर्वापसी कानून
- वक्फ संशोधन कानून का विरोध
- झामुमो को राष्ट्रीय पार्टी बनाने पर
- बिहार और बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव
- जिला और प्रखंड अध्यक्षों को अधिक राजनीतिक शक्तियां देने पर
- महत्वपूर्ण मामलों के लिए हाई पावर कमेटी का गठन
- अन्य अहम विषय
इसे भी पढ़ें
14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें
3 दशक से आधी आबादी की कुल्हाड़ी की सुरक्षा में 2200 एकड़ में फैला तुकतुको जंगल
दुमका के गोपीकांदर में दंपती की चाकू घोंपकर हत्या, जांच के लिए पहुंचे डीएसपी