पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में खेतों में धान की फसलों की कटाई का कार्य जोरों पर है. इस वर्ष अच्छी फसल होने की वजह से धान कटाई का कार्य आधा ही हो पाया है. किसानों का खेतों से धान की कटाई कर खलिहाल में पहुंचाने का क्रम जारी है. खलिहान में मशीनों की सहायता से पुआल से धान को अलग किया जा रहा है. अधिकतर किसान अपनी उपज को खलिहान में ही व्यापारियों को बेच रहे हैं. इस वर्ष अच्छी उपज होने से किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि यदि लगातार कुछ वर्षों तक मॉनसून ने साथ दिया तो, उनकी आर्थिक स्थिति थोड़ी अच्छी हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

