रांची. प्याज महंगा हो गया है. सप्ताह दिनों के अंदर 10 रुपये किलो तक की तेजी आ गयी है. जिससे लोग परेशान हैं. बाजार में प्याज 40 से 45 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. पंडरा स्थित थोक मंडी में बंगाल का प्याज 23 रुपये किलो, वहीं महाराष्ट्र का प्याज 28 से 35 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. प्याज के थोक व्यापारी ने कहा कि आवक कम होने के कारण कीमत में तेजी आयी है. संभवत सप्ताह दिनों में आवक बढ़ने से कीमत कम हो जायेगी. इन दिनों बाजार में हरा प्याज की भी मांग है. यह प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है. उधर, बंगाल का नया सादा आलू सात रुपये, वहीं यूपी का लाल आलू 12 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. यह आलू खुदरा में 20 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं सादा आलू 15 रुपये किलो बिक रहा है.
लहसुन के दाम में गिरावट
बाजार में मध्यप्रदेश, राजस्थान से नये लहसुन की आवक शुरू होने से कीमत में गिरावट आयी है. यह लहसुन 20 से 50 रुपये किलो, वहीं बड़ा लहसुन 60 से 65 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. थोक व्यापारी ने कहा कि इस साल लहसुन की पैदावार अच्छी हुई है. इस कारण कीमत में गिरावट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है