रांची. लापुंंग के दानकेरा गांव की महिला से लॉटरी में गाड़ी और टीवी निकलने का झांसा देकर एक लाख की साइबर ठगी कर ली. इस संबंध में महिला ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपको लॉटरी में कार व टीवी निकला है
.
अलग-अलग 51 हजार रुपये लिये गये
कार के कागजात व जीएसटी के नाम पर अलग-अलग 51 हजार रुपये लिये गये और धीरे-धीरे कर 99900 रुपये लिये गये. उक्त रुपये एक एकांउट में ट्रांसफर किये गये थे. जब खाता धारक का पता लगाया गया, तो वह गुमला की किसी महिला का निकला. जब पीड़िता उस खाता धारक महिला के पास पहुंची और रुपये वापस करने को कहा, तो उसने पांच हजार रुपये वापस कर दिया. वहीं बाकी रुपये वापस करने से इनकार कर रही है. महिला ने रुपये वापस कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है