रांची. खेलगांव थाना की पुलिस ने 1.78 करोड़ रुपये की ठगी के दो में से एक आरोपी मैनवेल श्रीवास्तव को उसके हरिहर सिंह रोड स्थित आवास कृष्ण अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है. खेलगांव पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. मामले में दयासागर महिला विकास केंद्र संस्था की संचालिका सिस्टर निवेदिता ने खेलगांव थाना में 10 मार्च को इस्ट्रुजिओन इडुटेक सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सैनविल व मैनविल श्रीवास्तव पर 1.78 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त दोनों आरोपियों ने चैरिटी के नाम पर मात्र 25 प्रतिशत पैसा लेकर गरीबों को लैपटॉप, मोबाइल, दो पहिया वाहन, घर, मोबाइल आदि मुहैया कराने का वादा किया था. इसके लिए इन लोगों ने कई बैंक खाते का नंबर दिया. उसमें पैसा जमा कराने के लिए कहा गया. 105 लोगाें ने उनके द्वारा दिये गये विभिन्न बैंक खाता में कुल 1.78 करोड़ जमा किया था. उक्त राशि को उन दोनों ने मिलकर हड़प लिया. दूसरा आरोपी सैनविल अभी फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है