35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 का छठा चरण : रांची में मतदान के लिए अधिसूचना जारी

रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पत्रकारों को रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. छठे चरण के लिए अभ्यर्थी 06 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 07 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, इसके दो दिन बाद यानि 09 मई तक अभ्यर्थी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही योग्य उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. 25 मई को मतदान होगा और 04 जून को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में मतगणना होगी.

रांची (संवाददाता). लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी हो गयी. इसे लेकर सोमवार (29 अप्रैल) को रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.

06 मई तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन

राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामजदगी के पर्चे दाखिल किये जा सकेंगे. अभ्यर्थी 06 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 07 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, इसके दो दिन बाद यानि 09 मई तक अभ्यर्थी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही योग्य उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. 25 मई को मतदान होगा और 04 जून को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में मतगणना होगी.

कमरा संख्या 312 से मिलेगा नामांकन पत्र

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी समाहरणालय स्थित ब्लॉक-ए के कमरा नंबर-312 से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा. समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित कमरा नंबर-202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया हैय यहां नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अधिसूचित स्थल पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे.

24,88,715 मतदाता हैं रांची जिला में

रांची जिला में मतदाताओं की जानकारी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल के अनुसार रांची में कुल मतदाता 24,88,715 हैं, इनमें 12,55,479 पुरुष व 12,33,168 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 68 है.

वोट जरूर करें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक बार फिर से रांची वासियों से वोट अपील की. उन्होंने कहा कि इलेक्शन मशीनरी द्वारा लोकतंत्र के पर्व में मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं, लोकतंत्र को मजबूत बनाने और देश गढ़ने में 25 मई को अपने बूथ में जाकर अवश्य मतदान करें. उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें