रांची. सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी के पद पर नियुक्ति से संबंधित दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के बाद झारखंड सरकार सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए चार-पांच मई की तिथि निर्धारित करने काे कहा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षतावाली पीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. कई राज्यों में डीजीपी की नियुक्तियों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने से जुड़ी याचिकाएं दायर की गयी थीं. इसी के साथ बाबूलाल मरांडी की अवमानना याचिका पर भी सुनवाई हुई, जिसमें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने डीजीपी के पद पर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनाैती दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है