27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : 3469 शिक्षकों की हुई बहाली, क्या 12 साल से वीरान तमाड़ के इस स्कूल को मिलेगा एक टीचर?

रांची के बुंडू स्थित एक उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है. बुंडू के तमाड़ प्रखंड में 12 साल पहले उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानकीडीह की स्थापना की गई थी. स्थापना काल से ही यहां एक भी हाई स्कूल के शिक्षक नहीं है. जिसके कारण ग्रामीण बच्चों को हाई स्कूल शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

रांची (बुंडू), आनंद राम महतो. झारखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाए. इसी के मद्देनजर हेमंत सरकार ने राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की. इसके बाद हाई स्कूल के लिए हजारों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई. इसके बावजूद रांची के बुंडू स्थित एक उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 12 सालों से एक भी शिक्षक नहीं है.

स्कूल की स्थापना हुई, लेकिन शिक्षक की नियुक्ति अब तक नहीं

बुंडू अनुमंडल अंतर्गत तमाड़ प्रखंड में 12 साल पहले उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानकीडीह की स्थापना की गई थी. स्थापना काल से ही यहां एक भी हाई स्कूल के शिक्षक नहीं है. जिसके कारण ग्रामीण बच्चों को हाई स्कूल शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के मुताबित, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानकीडीह तमाड़ की स्थापना सरकार ने 2010-11 में की थी. लेकिन अभी तक एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. जिसके कारण वहां छात्र नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. यहां के बच्चे पढ़ाई और विद्यालय में नामांकन के लिए तो इच्छुक हैं, लेकिन कहते हैं कि शिक्षक ही नहीं है तो नामांकन लेकर ही क्या करेंगे.

राज्यभर में 3469 हाई स्कूल शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

एक ओर प्रदेश की हेमंत सरकार गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के लिए मॉडल स्कूल बना रही है. वहीं, दूसरी ओर तमाड़ के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के हाई स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है. इधर हेमंत सरकार ने शुक्रवार को ही राज्यभर में 3469 हाई स्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. लेकिन 12 सालों से वीरान यहां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय को अब तक एक भी शिक्षक नहीं मिला. यहां एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. अब देखना है कि क्या तमाड़ के इस वीरान स्कूल को एक भी शिक्षक मिल पाता है या नहीं.

Also Read: बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाएगी झारखंड सरकार, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें