9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुलभ शौचालयों में जुड़ेंगी नयी सुविधाएं, अब सफाई के साथ सुकून भी मिलेगा

राजधानी रांची में लोगों की सुविधा के लिए सुलभ इंटरनेशनल द्वारा 72 सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का संचालन किया जा रहा है.

रांची. राजधानी रांची में लोगों की सुविधा के लिए सुलभ इंटरनेशनल द्वारा 72 सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का संचालन किया जा रहा है. हर दिन इन शौचालयों का उपयोग करीब 80 हजार से अधिक लोग करते हैं. बड़ी संख्या में लोगों के भरोसे और विश्वास को देखते हुए अब सुलभ इंटरनेशनल द्वारा इन शौचालयों की व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. अब शहर के सुलभ शौचालय केवल उपयोग तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि यहां लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. इसके तहत यहां सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉयर मशीन, हैंड ड्रायर, बेबी ट्रे, फर्स्ट एड बॉक्स की भी सुविधा मिलेगी. इन सुविधाओं से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष राहत मिलेगी.

19 शौचालयों का नवीनीकरण पूरा

सुलभ इंटरनेशनल के अनुसार अभी तक 19 शौचालयों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है. इनमें भवन की रंगाई-पुताई, फर्श की मरम्मत और टॉयलेट सिस्टम का नवीनीकरण किया गया है. बाकी 53 शौचालयों का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य अगले एक से दो महीने में पूरा कर लिया जायेगा.

इंडियन और यूरोपियन स्टाइल कमोड

शहर के शौचालयों में सुविधा के अनुसार इंडियन और यूरोपियन स्टाइल कमोड भी लगाये जा रहे हैं. इससे हर वर्ग के लोग इसका उपयोग आराम से कर सकेंगे.

शिकायत दर्ज करने की सुविधा

शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए सभी स्थानों पर शिकायत पुस्तिका उपलब्ध करायी गयी है. वहीं लोग अपनी शिकायत सीधे हेल्पलाइन नंबर 9279155269 पर भी दर्ज करा सकते हैं. सुलभ इंटरनेशनल के मानद नियंत्रक आनंद शेखर ने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जायेगी. श्री शेखर कहते हैं कि हर दिन हजारों लोग इन शौचालयों का उपयोग करते हैं. ऐसे में जरूरत है कि इन स्थानों को केवल साफ-सुथरा ही नहीं बल्कि सुविधाजनक भी बनाया जाये. नयी सुविधाओं के जुड़ने के बाद राजधानी के लोग अधिक आराम और स्वच्छता के साथ इन शौचालयों का उपयोग कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel