रांची. छात्रा अक्षिनी ने कहा : बायोलॉजी में कुछ सवाल रिपीट पैटर्न के थे, इसलिए परेशानी नहीं हुई. लेकिन फिजिक्स में न्यूमेरिकल और लॉन्ग सवालों ने उलझाया. वहीं छात्रा खुशी ने बताया : ओवरऑल पेपर बैलेंस्ड था, लेकिन फिजिक्स ने टाइम मैनेजमेंट बिगाड़ दिया. सवाल ज्यादा मुश्किल नहीं थे, लेकिन करने में वक्त ज्यादा लगा. ये दोनों अभ्यर्थी रविवार को आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में शामिल हुए थे. राजधानी के 22 केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों के चेहरों पर राहत और चिंता दोनों भाव दिखे. किसी ने पेपर को संतुलित बताया, तो किसी ने फिजिक्स के सवालों को चुनौतीपूर्ण माना. अधिकतर छात्रों ने माना कि बायोलॉजी ने जहां भरोसा दिलाया, वहीं फिजिक्स ने उलझन बढ़ायी. अब छात्रों की निगाहें रिजल्ट और मेडिकल कॉलेज में दाखिले की राह पर टिकी हैं.
स्थानीय प्रशासन को मिली थी सुरक्षा की जिम्मेदारी
इसके पहले परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्रों और अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला. पुलिस बल की तैनाती दिखी. सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. पिछले वर्ष प्रश्न पत्र लीक के विवाद के बाद इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. अभ्यर्थियों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. मेटल डिटेक्टर, चेकिंग काउंटर और सख्त तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. हर केंद्र पर पर्यवेक्षक तैनात दिखे. यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहा.इस वर्ष कटऑफ में गिरावट संभव
मेडिकल एजुकेशन के एक्सपर्ट और बायोम संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि बायोलॉजी और केमिस्ट्री की अपेक्षा फिजिक्स कठिन था. फिजिक्स के पेपर में 24 से 25 सवाल कठिन स्तर के थे, जिस हल करने में स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानी भी हुई है. फिजिकल केमिस्ट्री में कैलकुलेटिव सवाल पूछे गये. बायोलॉजी के एक-दो सवाल एनसीइआरटी से बाहर के थे. केमिस्ट्री से इनॉर्गेनिक और ऑर्गेनिक पार्ट से अच्छे सवाल पूछे गये. इस साल के पेपर को देखकर लगता है पिछले साल की अपेक्षा कटऑफ में गिरावट आ सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

