मांडर.
प्रकृति पर्व सरहुल मंगलवार को मांडर प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. मांडर समेत प्रखंड के बुढ़ाखुखरा, कंदरी, जाहेर, मुड़मा सहित अन्य गांव में शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में मांदर व नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए सैकड़ों लोग शामिल हुए. शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह पर स्वागत शिविर लगाया गया था. जहां शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच चना, शरबत व पानी का वितरण किया गया. मुड़मा में सरहुल जुलूस का रांची जिला मोमिन कांफ्रेंस ने फूल बरसाकर स्वागत किया. मुख्य शोभायात्रा 21 पाड़हा के तत्वावधान में मांडर प्रखंड मुख्यालय में निकाली गयी. जिसमें कंजिया, मलती, तिगोई अंबाटोली, सोसई, हेसल, घुघरी, गड़मी, चटवल, हातमा मांडर बाजारटांड़ व अन्य गांव के लोगों सहित भाजपा नेता सन्नी टोप्पो भी शामिल हुए. शोभायात्रा मुख्य मार्ग से थाना चौक होते हुए मांडर के सरना स्थल पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न गांव के पहान, पुजार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुका पहान, मनोज किस्पोट्टा, बीरेंद्र उरांव, बिरसा उरांव, अजीत उरांव, लक्ष्मण उरांव, उमेश उरांव, विजय उरांव, सबनु उरांव, नोया उरांव, ललित उरांव, चंदर उरांव, संजय उरांव, लेटे उरांव, देवा उरांव, मीना उरांव, झिबरी उरांव, करमी उरांव सहित अन्य मौजूद थे.गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोगमांडर 1, सरहुल की शोभायात्रा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है