रांची. नाबार्ड झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय ने रांची के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह थी. इस कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चामी मुर्मू, विभा सिंह, शिखा चौधरी सहित अन्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में महिला उद्यमियों, कारीगरों, एफपीओ सदस्यों सहित अन्य ने भाग लिया. नाबार्ड के महाप्रबंधक गौतम सिंह ने वित्तीय समावेशन, क्षमता निर्माण और आजीविका वृद्धि कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण के लिए संगठन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. चामी मुर्मू ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की. नाबार्ड द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप और महिला किसान उत्पादक संगठनों को दी जा रही सहायता की सराहना की. कहा कि नाबार्ड की वित्तीय और तकनीकी सहायता के कारण झारखंड की कई महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है