रांची. सिटीजन फोरम की बैठक सोमवार को वार्ड नंबर पांच के बसंत विहार कॉलोनी, डुमरदगा में हुई. बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या परिसीमन है. यहां के लोग रांची नगर निगम चुनाव में भी वोट देते हैं व पंचायत चुनाव में भी मतदान करते हैं. क्षेत्र में नगर निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाया गया है, लेकिन अब तक इसमें पानी नहीं आया. बैठक में कहा गया कि जल्द से जल्द रांची नगर निगम का चुनाव हो, ताकि लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए नगर निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़े. बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उमाशंकर सिंह, रेणुका तिवारी, विनोद जैन बेगवानी, हरीश नागपाल, अमरनाथ चौबे, रंजय कुमार पाठक, संतोष सोनी, मोहन प्रसाद वर्मा, प्रभु कुमार, मनीष बक्शी, सत्येंद्र नाथ सिंह, बिरेंद्र नाथ सिंह, एस रावत, बिरेंद्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह, नीलकंठ पाठक, शत्रुघ्न प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

