श्रीश्री हरिसभा, अनंतपुर निवारणपुर जगद्धात्री पूजा समिति और साउथ ऑफिस पाड़ा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने की पूजा
रांची. श्रीश्री हरिसभा और दुर्गा पूजा समिति दुर्गाबाड़ी मेन रोड में गुरुवार को मां जगद्धात्री की पूजा की गयी. महानवमी संकल्प के साथ सुबह 7:20 बजे से मां की पूजा शुरू हुई, जो दोपहर तक चली. पुड़ी, मिष्ठान व फल का भोग लगाया गया. पूजा के बाद बलिदान और भोग निवेदित किया गया. खिचड़ी, नौ तरह की भुजिया, सब्जी, चटनी, खीर, मिठाई समेत अन्य कुछ था. इसके बाद महाआरती हुई. सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आये पुरोहित चयन राॅय व उनके सहयोगी कांति पद चटर्जी ने पूजा करायी. पूजा के आयोजन में श्वेतांक सेन, संदीप चौधरी, श्यामल राॅय, प्रदीप राॅय, जयंत कर, देवनाथ गांगुली, अमर नाथ चक्रवर्ती, अमित राॅय, संजय राॅय, दिपेंद्र नारायण घोष, नारायण प्रमाणिक, सिमंत प्रमाणिक, तरुण सूत्रधर समेत अन्य का सहयोग रहा. शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे से पूजा आरंभ होगी और 9:30 बजे कलश विसर्जन होगा. वहीं, 11:45 से 1:00 बजे के बीच प्रतिमा का विसर्जन लाइन टैंक तालाब में होगा.अनंतपुर निवारणपुर जगद्धात्री पूजा समिति की ओर से मां की प्रतिमा बैठाकर पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. सुबह 7:40 बजे से पूजा आरंभ हुई. शुक्रवार की सुबह 8:40 बजे से पूजा शुरू होगी. विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो बटन तालाब तक जायेगी. प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पंडित सपन कुमार व तरुण घोषाल ने पूजा करायी. इस अवसर पर तुषार कांति शीट, गोकुल मित्रा, स्वरुप बनर्जी, आनंद रंजन घोष, शैबाल बनर्जी, राजीव रंजन, छोटू शाहदेव, चिंटू शाहदेव समेत अन्य उपस्थित थे.
साउथ ऑफिस पाड़ा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पूजा शुरू
साउथ ऑफिस पाड़ा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय जगद्धात्री पूजा के तीसरे दिन गुरुवार की सुबह देवी स्नान के बाद 7:41 बजे से पूजा आरंभ हुई. इसके बाद 9:30 बजे भोग निवेदन किया गया. शाम में संध्या आरती और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुभाशिष मित्रा की ओर से बांग्ला और हिंदी गाना गाया गया. शुक्रवार की सुबह 7:45 बजे से पूजा शुरू होगी. आरती व आठ से 12 बजे तक हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. वहीं, 9:10 बजे घट विसर्जन दिन के 10:30 बजे सिंदूर दान और शाम चार बजे विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी. पूजा को सफल बनाने में रितांकर दत्ता, विवेक राय, सुभाष चटर्जी, सनो जायसवाल, अन्नपूर्णा सामंत, डोला रॉय, अन्नपुमा त्रिपाठी समेत अन्य का सहयोग रहा.रामकृष्ण मिशन टीवी सेनेटोरियम में पूजा आज
रामकृष्ण मिशन टीवी सेनेटोरियम, तुपुदाना में जगद्धात्री पूजा आज
सुबह छह बजे से पूजा शुरू हो जायेगी. 9:30 बजे से भक्ति संगीत का आयोजन होगा. पहली पुष्पांजलि 9:30 बजे, द्वितीय 1:15 बजे और तृतीय 3:40 बजे होगी. दिन के 1:15 बजे से महाभोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा, जो तीन बजे तक चलेगा. शाम चार बजे लोक कल्याण विश्व शांति के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया. शाम साढ़े छह बजे मां की संध्या आरती होगी. सेनेटोरियम के सचिव स्वामी सतसंगानंद ने भक्तों से आग्रह किया कि वह काफी संख्या में पूजा में उपस्थित होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

