रांची. राज्य के सरकारी स्कूलों में नये शैक्षिक सत्र की कक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी. स्कूलों का संचालन प्रात:कालीन समय-सारिणी के अनुरूप होगा. विद्यालय का संचालन सुबह सात से एक बजे तक होगा. प्रात:कालीन समय-सारिणी 30 जून तक प्रभावी होगी. बच्चों को इस माह किताब व बैग भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. बैग वितरण को लेकर जिलों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
आजसू की प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला आज
रांची. आजसू पार्टी की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को रांची रिंग रोड स्थित ट्रेडिशनल बैंक्वेट हॉल तुरुप में किया गया है. यह कार्यशाला एक दिवसीय है. मुख्य अतिथि पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो होंगे. विधायक निर्मल महतो, डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, राजेंद्र मेहता, हसन अंसारी सहित अन्य केंद्रीय नेता कार्यशाला को संबोधित करेंगे. संगठन को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड प्रभारी, जिलाध्यक्ष, महिला जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख सहित जिला के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.राज्य स्तरीय एफएलएन प्रतियोगिता के लिए 216 चयनित
रांची. कक्षा दो से पांच तक के बच्चों के लिए आयोजित एफएलएन (भाषा एवं गणित का बेसिक ज्ञान) प्रतियोगिता का जिला स्तरीय रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 216 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इसमें बच्चों ने गणित, अंग्रेजी व हिंदी विषय में अपनी प्रतिभा दिखायी थी. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सेमीफाइनल तीन अप्रैल को होगा. इसमें चयनित 72 विद्यार्थी चार अप्रैल को फाइनल प्रतियोगिता में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है