23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मानव शृंखला बनाकर महिला सुरक्षा का दिया संदेश

Ranchi News : सोमवार को शहर की महिलाओं और युवतियों ने मानव शृंखला बनाकर दिल्ली के निर्भया केस की याद दिलायी.

रांची. राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर सोमवार को शहर की महिलाओं और युवतियों ने मानव शृंखला बनाकर दिल्ली के निर्भया केस की याद दिलायी. महिला सुरक्षा व अधिकारों के लिए आवाज उठायी. इस कार्यक्रम का नाम- निर्भया से अभया- तक दिया गया था. कार्यक्रम में बुद्धिजीवी महिलाएं, छात्राएं, नारी शक्ति क्लब, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन से जुड़ी सदस्य शामिल थीं.

महिलाओं और छात्राओं ने एकजुटता प्रकट की

इस कार्यक्रम में दिल्ली में साल 2012 के दौरान निर्भया और कोलकाता में साल 2024 में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के साथ ही रांची में हुई हत्या, छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों के खिलाफ महिलाओं और छात्राओं ने एकजुटता प्रकट की. कार्यक्रम में लीना पादम, नंदिता भट्टाचार्य, सीसीलिया, शांति सेन, सिंघी खलखो, एती तिर्की आदि शामिल हुईं. नंदिता भट्टाचार्य ने कहा कि निर्भया कांड के आज 12 वर्ष हो गये. इस घटना के बाद पूरा देश महिला हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन में लग गया. आंदोलन होने के बाद वर्मा कमीशन बना. रिपोर्ट आयी. लेकिन, एक दशक बीतने के बाद भी महिलाओं के ऊपर होनी वाली हिंसा और बर्बरता में न ही कोई कमी आयी और न ही वर्मा कमीशन की सिफारिशें लागू की जा सकी. थानों में घंटों बैठे रहने के बावजूद महिलाओं की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जाती है.

मानव शृंखला में ये रहीं शामिल

मानव शृंखला में गीता तिर्की, सुषमा गाड़ी, सपना गाड़ी, सुशील तिग्गा,आकांक्षा, रोज मधु, रिया, चांदो गाड़ी, मेदिनी कुजूर, बुधन कुजूर, सुमी उरांव, हीरा मिंज, मेवा लकड़ा, नीलिमा कच्छप, रेजिना, कंचन उरांव, सुनीता कच्छप, सलोमी कच्छप, सुहासिनी महली सहित कई महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel