15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची में महाशिवरात्रि पर कल निकलेगी बारात, छऊ नृत्य, ताशा-बैंड और झांकियों से सजेगा शिव बारात का भव्य नजारा

ranchi news : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रांची में भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

रांची.

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रांची में भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बुधवार को होनेवाले इस धार्मिक आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न समितियां और श्रद्धालु पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. शहरभर में शिव बारातों की धूम रहेगी. जीवंत झांकियां, ताशा-बैंड, छऊ नृत्य, भूत-प्रेतों के मनमोहक प्रदर्शन और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. इस बार कई स्थानों से शिव बारात निकलेगी, जिनमें प्रमुख रूप से पहाड़ी मंदिर, इंद्रपुरी रातू रोड, सुरेश्वर महादेव मंदिर चुटिया, पंच मंदिर हरमू और श्रीराम मंदिर चुटिया शामिल हैं. इन सभी आयोजनों में विशेष झांकियां, भक्तिमय गीत-संगीत और पारंपरिक विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा.

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की बारात में आठ झांकियां होंगी शामिल

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर की शिव बारात में आठ झांकियां खास होंगी. दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान की आरती कर बारात को रवाना करेंगे. यहां की झांकी में राधा-रानी, शिव तांडव, काली तांडव, राम दरबार, शिव पार्वती व अयोध्या वाले श्रीराम आकर्षण के केंद्र होंगे. प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि भगवान शंकर की जीवंत झांकी के साथ गले में जीवित सांप लपेटे हुए अघोरी नृत्य करते चलेंगे. साथ ही छऊ नृत्य, ताशा पार्टी और डीजे की धुन भी होगी. भजन मंडली भजनों की गंगा बहायेगी. शिव बारात पहाड़ी मंदिर से निकलकर गाड़ीखाना चौक, अपर बाजार, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए वापस शहीद चौक, रातू रोड होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां रात आठ बजे विवाह संपन्न होगा.

केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) की बारात में छह भव्य झांकियां होंगी

श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के तत्वावधान में पहली बार पहाड़ी मंदिर से शिव बारात निकाली जायेगी. इसमें विशेष झांकियों के साथ भक्तगण भगवान शिव की बारात का स्वागत करेंगे. समिति के नरेश पपनेजा के अनुसार, बारात में छह भव्य झांकियां शामिल होंगी, जिनमें चार अघोरी साधु और जीवंत सांप, शंकर-पार्वती की नृत्य झांकी, राधा-कृष्ण का जीवंत स्वरूप, मां काली का तांडव और बजरंगबली दो वानरों के साथ दिखेंगे. इसके अलावा ढोल-नगाड़ों, ताशा पार्टी और छऊ नृत्य का विशेष आकर्षण रहेगा. झांकियों का निर्माण कानपुर और इलाहाबाद के कारीगर कर रहे हैं. समिति के मुख्य संस्थापक नंदकिशोर सिंह चंदेल ने बताया कि शिव बारात पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से आरती के साथ प्रारंभ होगी और हरमू रोड, शनि मंदिर, बकरी बाजार, कार्टसराय रोड, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा.

श्री शिव बारात आयोजन समिति, इंद्रपुरी (रातू रोड)

यहां शिव बारात दोपहर एक बजे निकलेगी, जिसमें महाकुंभ थीम पर आधारित 11 विशेष झांकियां होंगी. प्रसिद्ध गायक आलोक कुमार की प्रस्तुति होगी. विद्युत सज्जा, सिंधी ढोल, छऊ नृत्य और झांकियों का प्रदर्शन होगा. बारात इंद्रपुरी मंदिर से मेट्रो गली, रानी सती मंदिर मार्ग, पहाड़ी मंदिर, कार्टसराय रोड होते हुए आरआर स्पोर्टिंग क्लब, श्री दुर्गा साईं मंदिर पहुंचेगी. समिति अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बंगाल के कलाकार झांकियां तैयार कर रहे हैं.

श्री शिव बारात आयोजन समिति, पंच मंदिर हरमू

यहां शिवरात्रि के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. पंच मंदिर में दिनभर पूजा-अर्चना के बाद शाम पांच बजे शिव बारात निकाली जायेगी. इसमें जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगे. कलाकारों का मेकअप बंगाल के मेकअप आर्टिस्ट कर रहे हैं. गाजे-बाजे के साथ निकलनेवाली बारात हरमू पंच मंदिर, वीर कुंवर सिंह, हरमू कॉलोनी होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी. रात नौ बजे भंडारा का आयोजन होगा.

श्री राम मंदिर शिव बारात समिति, चुटिया

यहां 12 वर्षों से शिव बारात निकाली जा रही है. अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि कोलकाता और कानपुर के कलाकार जीवंत झांकी में महाकाल, काल भैरव, हनुमान सहित अन्य रूप धारण करेंगे. इसके अलावा पुरुलिया का छऊ नृत्य, लोहरदगा का नगाड़ा, ताशा पार्टी भी खास होंगे. भक्त नाचते-गाते शिव बारात में शामिल होंगे. शिव बारात रांची रेलवे स्टेशन के समीप से निकलेगी और श्रीराम मंदिर होते हुए महादेव मंडा तक जायेगी. यहां शिव पार्वती का शुभ विवाह होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel