पिपरवार. प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में बालू तस्करी से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद चिरैयाटांड़ के निकट दामोदर नद से बालू का उठाव बंद हो गया है. लेकिन आसपास के इलाकों से बालू की तस्करी अब भी जारी है. किरिगड़ा पुल के नीचे से भी बालू का उठाव हो रहा है. बताया जाता है कि बालू के इस खेल में निकटवर्ती गांवों के दो सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है. ग्रामीणो की शिकायत है कि बालू तस्करी की वजह से उन्हें निजी कार्यों के लिए बालू नहीं मिल पाता है. यदि ग्रामीण घर निर्माण के लिए बालू ले जाते हैं, तो उन्हें रोक-टोक किया जाता है. लेकिन तस्करों को रोकने वाला कोई नहीं है. टंडवा प्रखंड कार्यालय का पिपरवार से दूरी की वजह से प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

