रांची. राज्य के 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिट्रेसी क्लब खोला जायेगा. उसमें राजधानी के आठ स्कूल भी शामिल हैं. राजधानी के जिन आठ स्कूल में लीगल लिट्रेसी स्कूल खुलेगा, उसमें डीएवी बरियातू, डीएवी गांधीनगर, डीएवी हेहल, डीएवी नीरजा सहाय, डीएवी कपिलदेव, डीएवी पुंदाग आदि शामिल हैं. नालसा की गाइडलाइन के तहत झालसा के निर्देश पर राज्य के हर जिला के डालसा द्वारा लीगल लिट्रेसी क्लब का संचालन किया जायेगा. इसमें न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी की टीम होगी. वे छात्रों को जानकारी देंगे. लीगल लिट्रेसी क्लब में नौवीं से लेकर 12 वीं के विद्यार्थियाें काे शामिल किया जायेगा. स्कूल के अंतिम पीरियड में छात्रों को इसकी जानकारी दी जायेगी. इसमें उन्हें मौलिक अधिकार, कर्तव्य के बारे में बताया जायेगा. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने और सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी. उन्हें नशा मुक्ति, बाल श्रम, दहेज प्रथा, डायन बिसाही जैसी कुरीतियों से लोगों को बचाने के लिए जागरूक किया जायेगा, ताकि वे लोग गांव में जाकर अपने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दे सकें. सभी 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिट्रेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन 23 फरवरी को झालसा के मुख्यालय से कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद करेंगे. इस दौरान कई अन्य न्यायमूर्ति, राजधानी के सभी स्कूल के प्राचार्य भी उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है