L Khiangte IAS Education and Profile: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के नये अध्यक्ष एल खियांग्ते कितने पढ़े-लिखे हैं? उन्होंने किस विषय में पढ़ाई की है? किस साल उन्होंने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास की? किस साल आईएएस बने? आईए, आपको हम इन सभी सवालों के जवाब देते हैं. एल खियांग्ते झारखंड कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उन्होंने 1987 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की.
मिजोरम के रहने वाले खियांग्ते आदिवासी समुदाय से आते हैं
मूल रूप से मिजोरम के रहने वाले एल खियांग्ते आदिवासी समुदाय से आते हैं. वह झारखंड के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं. इसके अलावा कई प्रमुख पदों पर भी उन्होंने काम किया है. एल खियांग्ते प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) के महानिदेशक भी रहे हैं. जेपीएससी के नये अध्यक्ष एल खियांग्ते इतिहास विषय में ग्रेजुएट हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार
जेपीएससी अध्यक्ष का पद 6 महीने से था खाली
एल खियांग्ते को 27 फरवरी 2025 को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया. झारखंड सरकार के इस प्रस्ताव को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने तुरंत मंजूरी दे दी. पिछले 6 महीने से जेपीएससी अध्यक्ष का पद खाली था. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर नियुक्तियां बाधित थीं. प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी लगातार जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खियांग्ते की नियुक्ति से विभागों में नियुक्तियों में तेजी की उम्मीद
जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उम्मीद है कि सरकारी विभागों में नियुक्तियों में तेजी आयेगी. खियांग्ते की नियुक्ति को मंजूरी देने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस नियुक्ति से राज्य में भर्ती प्रक्रिया तेज होगी. आयोग की ओर से आयोजित सभी परीक्षाएं समय पर और कुशल तरीके से तय कैलेंडर के अनुरूप होंगी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का यह वरिष्ठ IAS अफसर बना JPSC का नया अध्यक्ष, हेमंत सरकार ने लगायी मुहर
पलामू में TSPC उग्रवादी उपेंद्र भुईयां गिरफ्तार, 652 गोलियां बरामद
27 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें