Jharkhand Weather : झारखंड का मौसम बीते कुछ दिनों से काफी सुहावना है. राजधानी रांची समेत विभिन्न इलाकों में इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. लेकिन झारखंड में एक बार फिर से सूरज की गर्मी आपको सताने वाली है. दरअसल राज्य में चल रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव अब समाप्त होने वाला है. इस कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर से गर्मी का अहसास होगा. हालांकि आज 1 जून तक कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
2-3 दिनों तक सतायेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव खत्म होते ही तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी. आज से कई जगहों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश का पारा 5 डिग्री तक बढ़ सकता है. आगामी 2-3 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी सताएगी. इसके बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आज यहां होगी बारिश
आज बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका और गिरिडीह में गरज के साथ बारिश की संभावना है. राजधानी रांची की बात करें तो आज 1 जून से अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि आज कई इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसी और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसी के आसपास रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
बोकारो विधायक श्वेता सिंह की बढ़ी मुश्किलें, अब SDO ने भेजा नोटिस, जानिये क्या है मामला
रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल, देखिये विमानों का नया शेड्यूल
रांची के जगन्नाथ मंदिर का पुरी कॉरिडोर की तर्ज पर होगा विकास, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का प्रयास