Jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड के मौसम में आज से लेकर अगले 5 दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह के वक्त धुंध छाया रहेगा और दिन के समय मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बादल छाये रहेंगे. हालांकि आज यानी रविवार को पारा के साथ ओस गिरने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दूसरी तरफ साइक्लोनिक तूफान दितवाह का राज्य में कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि अगले दो दिनों के बाद यानी कि 3 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में दो से डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकती है.
Also Read: झारखंड के चक्रधरपुर में ठंड बन रही कहर, पति-पत्नी की मौत, प्लास्टिक के नीचे गुजार रहे थे रातें
सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में
वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस गुमला में रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मेदनीनगर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. कांके का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दितवाह तूफान का झारखंड में खास असर नहीं
बंगाल की दक्षिण पश्चिम खाड़ी और उससे सटे उत्तरी श्रीलंका के ऊपर साइक्लोनिक तूफान दितवाह का झारखंड पर खास असर नहीं पड़ेगा. सिर्फ आकाश में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. हालांकि, दितवाह तूफान से 30 दिसंबर को तामिलनाडू सहित आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

