ePaper

तैयार रहिये हाड़ कंपाने वाली ठंड झेलने के लिए! झारखंड का पारा फिर गिरेगा, दितवाह तूफान का असर Zero

30 Nov, 2025 8:55 am
विज्ञापन
Jharkhand Weather Forecast

सुबह के वक्त छाया घना धुंध, Pic Credit- Chatgpt

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. सुबह में धुंध छाई रहेगी और दिन में मौसम शुष्क रहेगा. दितवाह तूफान का राज्य में कोई असर नहीं पड़ेगा. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच सकता है और आने वाले दिनों में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

विज्ञापन

Jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड के मौसम में आज से लेकर अगले 5 दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह के वक्त धुंध छाया रहेगा और दिन के समय मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बादल छाये रहेंगे. हालांकि आज यानी रविवार को पारा के साथ ओस गिरने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दूसरी तरफ साइक्लोनिक तूफान दितवाह का राज्य में कोई खास असर नहीं पड़ेगा.

न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि अगले दो दिनों के बाद यानी कि 3 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में दो से डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकती है.

Also Read: झारखंड के चक्रधरपुर में ठंड बन रही कहर, पति-पत्नी की मौत, प्लास्टिक के नीचे गुजार रहे थे रातें

सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में

वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस गुमला में रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मेदनीनगर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. कांके का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दितवाह तूफान का झारखंड में खास असर नहीं

बंगाल की दक्षिण पश्चिम खाड़ी और उससे सटे उत्तरी श्रीलंका के ऊपर साइक्लोनिक तूफान दितवाह का झारखंड पर खास असर नहीं पड़ेगा. सिर्फ आकाश में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. हालांकि, दितवाह तूफान से 30 दिसंबर को तामिलनाडू सहित आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: ‘क्या सारे वादे हवा हवाई?’ झारखंड BJP ने जारी किया 22 पन्नों का आरोप पत्र, कहा- 7 में से एक भी गारंटी पूरी नहीं

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें