Jharkhand BJP Charge Sheet, रांची : झारखंड में बीजेपी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ 22 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया है. भाजपा ने दावा किया है कि झामुमो नीत गठबंधन सरकार बीते वर्षों में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है. आरोप पत्र जारी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने सत्ता में आने के बाद सात गारंटी घोषित की थीं, लेकिन आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है.
मूलनिवासी आधारित रोजगार नीति का वादा भी खोखला : बाबूलाल मरांडी
प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने मूलनिवासी आधारित रोजगार नीति लागू करने का वादा किया था, लेकिन पिछले छह सालों में जनता को सिर्फ धोखा मिला. न कोई नीति बनी और न ही बेरोजगारी में कमी आई. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का 10 लाख नौकरियों का दावा भी खोखला साबित हुआ. सरकार कुछ हजार नियुक्तियों को ही बड़ी उपलब्धि बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है.
Also Read: गर्भवती महिलाओं को नहीं होगी दिक्कत! हर माह फ्री जांच और इलाज, झारखंड में लाख लोगों ने उठाया लाभ
पिछले 6 वर्षों के दौरान कई घोटाले उजागर हुए
भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार ने 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने और किसानों से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने की गारंटी दी थी, लेकिन यह वादे भी पूरे नहीं किये गये. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि बीते छह वर्षों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान राज्य में शराब, नियुक्ति और निविदाओं से जुड़े कई घोटाले उजागर हुए, जिससे सरकारी व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है. गौरतलब है कि झामुमो गठबंधन की सरकार ने शुक्रवार को अपने मौजूदा कार्यकाल का एक वर्ष पूरा किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले साल 28 नवंबर को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

