Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में आज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को मौसम का मिजाज बदलेगा. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम में बदलाव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओलावृष्टि और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि सोमवार को झारखंड के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, मेघ गर्जन, तेज हवाओं के झोंके (अधिकतम रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ वज्रपात की आशंका है. उत्तर पूर्वी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है. इस दौरान तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) भी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: IIT ISM धनबाद के सौरव शक्ति को सर्वाधिक 1.20 करोड़ का पैकेज, 910 को जॉब ऑफर
19 अप्रैल तक बारिश की संभावना
झारखंड में 19 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. 17 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर सावधान रहने की अपील की गयी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों के 12 हजार शिक्षकों का घटेगा वेतन, 20 साल बाद टूटी वित्त विभाग की नींद
ये भी पढ़ें: झारखंड टूरिज्म रोड शो-2025 कोलकाता में ही क्यों? पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कर दिया खुलासा
ये भी पढ़ें: रांची के दशम जलप्रपात की BLO दीदियां अब दिल्ली में देंगी ट्रेनिंग, CEC ज्ञानेश कुमार ने की सराहना
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फर्जी वेबसाइट से नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आप भी तो नहीं हो गए शिकार