27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड टूरिज्म रोड शो-2025 कोलकाता में ही क्यों? पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कर दिया खुलासा

Jharkhand Tourism Road Show 2025: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय झारखंड टूरिज्म रोड शो-2025 के जरिए पर्यटकों को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन रोड शो ने साझेदारी और संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं. झारखंड आनेवाले पर्यटकों में सर्वाधिक पर्यटक पश्चिम बंगाल से होते हैं. इसलिए उन्होंने टूरिज्म की इस नई यात्रा की शुरुआत कोलकाता से की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Tourism Road Show 2025: रांची-झारखंड के पर्यटन विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय झारखंड टूरिज्म रोड शो-2025 में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार शामिल हुए. यह रोड शो न केवल निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के लिए एक मंच बना, बल्कि यह झारखंड और बंगाल के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्ते का जीवंत प्रमाण भी बना. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड और बंगाल सिर्फ पड़ोसी राज्य नहीं हैं बल्कि साझी विरासत के दो पन्ने हैं. चैतन्य महाप्रभु की यात्राओं से लेकर ब्रिटिश बंगाल प्रेसिडेंसी तक, हमारी परंपराएं, स्वाद और संस्कार गहराई से जुड़े हुए हैं. झारखंड के गांवों में जब कोई पर्यटक बंगाल से आता है, तो लोग उन्हें चेंजर कहते हैं. यह सिर्फ एक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक निकटता की पहचान है.

रोड शो के जरिए पर्यटकों को आमंत्रण-पर्यटन मंत्री


झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड आनेवाले पर्यटकों में ज्यादातर पर्यटक पश्चिम बंगाल से होते हैं. इसलिए उन्होंने टूरिज्म की इस नई यात्रा की शुरुआत कोलकाता से की है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की परंपरा रही है कि शुरुआत चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो, आखिरकार हम विजय प्राप्त करते हैं. झारखंड सरकार का यह रोड शो केवल एक प्रस्तुति नहीं था, यह एक आमंत्रण था. आइए झारखंड, जहां झरने सिर्फ पानी नहीं, संगीत बहाते हैं,… जहां पहाड़ केवल ऊंचाई नहीं, कहानियां समेटे हैं… और जहां हर यात्रा एक अनुभव है.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फर्जी वेबसाइट से नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आप भी तो नहीं हो गए शिकार

पर्यटन मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक


झारखंड पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री ने कई प्रतिष्ठित समूहों Ambuja Neotia, Polo Towers, Shriram Ozone, Peerless Hotels, Hotel Sonar Bangla, Conveyor & Ropeway Services, और Sumi Yashshree Hotels & Resorts के साथ उच्च स्तरीय B2G बैठकें कीं. इनमें झारखंड में पर्यटन निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और साझेदारी के अनेक पहलुओं पर सार्थक संवाद हुआ.

ये भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप और गर्मी को जाइए भूल, कुछ ही देर में झारखंड का मौसम होगा कूल-कूल, IMD की चेतावनी

पर्यटन सचिव ने निवेश और प्रोत्साहन से कराया अवगत


कार्यक्रम में पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने प्रेजेंटेशन दिया, जहां उन्होंने झारखंड में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले प्रोत्साहन से सभी को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: रांची के दशम जलप्रपात की BLO दीदियां दिल्ली में देंगी ट्रेनिंग, CEC ज्ञानेश कुमार ने की सराहना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel