21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रांची के दशम जलप्रपात की BLO दीदियां दिल्ली में देंगी ट्रेनिंग, CEC ज्ञानेश कुमार ने की सराहना

CEC Gyanesh Kumar: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) रविवार को दशम जलप्रपात के प्रांगण में दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ से संवाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचीं बीएलओ दीदियां. इनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दशम जलप्रपात की बीएलओ दीदियों को दिल्ली के ट्रेनिंग प्रोग्राम में ट्रेनर के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि देश के अन्य बीएलओ भी इनसे प्रेरित हो सकें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

CEC Gyanesh Kumar: रांची-भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि दशम जलप्रपात जैसे दुर्गम क्षेत्र की बीएलओ दीदियां देश की सभी बीएलओ के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. इन्होंने ऐसे दुर्गम क्षेत्र की कठिनाइयों का सामना करते हुए हर घर तक अपनी पहुंच बनाई और मतदान प्रतिशत बेहतर किए. जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचीं बीएलओ दीदियां. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक पहल की गयी, जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों के बीएलओ को दिल्ली बुलाकर ट्रेनिंग दी जा रही है. दशम जलप्रपात की बीएलओ दीदियों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में एक ट्रेनर के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि देश के अन्य बीएलओ भी इनकी कार्यशैली को जान सकें एवं इनसे प्रेरित हो सकें. मुख्य चुनाव आयुक्त रविवार को दशम जलप्रपात के प्रांगण में दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

चुनाव से जुड़े हर स्तर के पदाधिकारियों से मिला-सीईसी

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि झारखंड की चुनावी प्रक्रिया से जुड़े हुए हर स्तर के पदाधिकारियों से मिलने का अवसर मिला. झारखंड में 1 लाख से भी अधिक चुनाव से जुड़े कर्मचारी निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के तीन मुख्य घटक होते हैं पहला चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा. दूसरा मतदाता सूची और तीसरा मतदान एवं मतगणना. चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा जिसमें चुनाव के समय केवल 500 लोगों की संस्था वाला चुनाव आयोग डेपुटेशन पर अन्य लोगों को समाहित करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी संस्था बन जाता है और 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर एक जैसी प्रक्रिया में मतदान सम्पन्न कराता है. उन्होंने कहा कि मतदान के साथ-साथ मतदाता सूची को बनाने के लिए सभी 10.5 लाख बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट साथ में सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करते हैं.

ये भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप और गर्मी को जाइए भूल, कुछ ही देर में झारखंड का मौसम होगा कूल-कूल, IMD की चेतावनी

जरूर करें मतदान-मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने पूरे देश के मतदाताओं से अपील की कि राष्ट्र सेवा के लिए प्रथम सीढ़ी है मतदान. मतदान करने के लिए आप निर्वाचक अवश्य बनें. मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं. कोई भी भारत का नागरिक जो 18 वर्ष से अधिक का हो छूटना नहीं चाहिए और जब भी मतदान का समय आए, अपने मत का दान अवश्य करें. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित निर्वाचन एवं रांची जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं दुर्गम क्षेत्र दशम जलप्रपात के बीएलओ उपस्थित थे.

बीएलओ ने की काफी मेहनत-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

इससे पूर्व बीएलओ से संवाद कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पिछले चुनावों में दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ ने काफी मेहनत की है. बारीकी से मतदाता सूची में अपनी भूमिका अदा की है. उनके द्वारा क्यू मैनेजमेंट में भी बेहतर योगदान दिया गया है. इससे मतदान की प्रक्रिया को गति मिली. कार्यक्रम के समापन संबोधन में उपायुक्त रांची सह जिल निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बीएलओ के कार्यों को सराहा एवं मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन उपसचिव देवदास दत्ता ने किया.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फर्जी वेबसाइट से नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आप भी तो नहीं हो गए शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel