Aaj Ka Sona Chandi Bhav: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. सोना 4,000 रुपये बढ़कर 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी. इससे पहले शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिला मजबूत सपोर्ट
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (अनुसंधान विश्लेषक जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोने के 4,350 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर की ओर बढ़ने से घरेलू बाजार में भी तेज उछाल देखने को मिला. वैश्विक स्तर पर मजबूती का असर सीधे भारतीय बाजार पर पड़ा, जिससे सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं.
सुरक्षित निवेश की मांग से बढ़ी चमक
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में आई यह तेजी मुख्य रूप से सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) की बढ़ती मांग के कारण है. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिका से आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों को लेकर निवेशक सतर्क हैं. इसी वजह से सोने में निवेश को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है.
पहले के रिकॉर्ड को भी छोड़ा पीछे
सोने ने इससे पहले 17 अक्टूबर को 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छुआ था. सोमवार की तेजी के साथ इस पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन ट्रेंड फिलहाल मजबूत दिखाई दे रहा है.
2025 में अब तक सोने ने दिया बंपर रिटर्न
इस साल सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 2025 में अब तक सोने की कीमत 58,650 रुपये यानी करीब 74.3% बढ़ चुकी है. 31 दिसंबर 2024 को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1.37 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है. यह तेजी सोने को इस साल के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले निवेश विकल्पों में शामिल करती है.
चांदी की कीमतों में स्थिरता
वहीं, चांदी की कीमतों में सोमवार को कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी का भाव सभी करों सहित 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा. हालांकि, सालाना आधार पर चांदी ने भी निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है.
चांदी ने भी दिया शानदार रिटर्न
इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 1,09,800 रुपये यानी 122.41% की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 31 दिसंबर 2024 को चांदी का भाव 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो अब लगभग दोगुना हो चुका है.
विदेशी बाजारों में भी तेजी बरकरार
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का हाजिर भाव लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ 49.83 अमेरिकी डॉलर यानी 1.16% चढ़कर 4,350.06 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले पांच सत्रों में सोने में कुल 159.32 अमेरिकी डॉलर यानी 3.80% की बढ़त हुई है.
इसे भी पढ़ें: जॉर्डन पहुंचकर कितना गिर जाता भारत का रुपया? एक्सचेंज प्राइस जानकर पीट लेंगे माथा
चांदी का वैश्विक हाल
विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव भी मजबूत रहा. चांदी दो अमेरिकी डॉलर यानी 3.24% की तेजी के साथ 63.96 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. कुल मिलाकर, वैश्विक अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोना-चांदी दोनों ही बाजार में मजबूत बने हुए हैं.
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: बाजार से 10–20 रुपये के नोट गायब! छोटे नोटों की किल्लत से आम आदमी बेहाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

