डकरा. अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ पुरनाडीह परियोजना कमेटी के अध्यक्ष बालेश्वर उरांव और सचिव राजेंद्र कुमार भुइयां को बनाया गया है. परियोजना में नई कमेटी गठन को लेकर सोमवार को एक बैठक हुई.अध्यक्षता अनिल कुमार ने की. बैठक में संगठन विस्तार और परियोजना स्तर पर मजदूरों के साथ की जा रही अनदेखी को लेकर चर्चा की गयी. उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से बालेश्वर उरांव को अध्यक्ष और राजेंद्र कुमार भुइयां को सचिव मनोनीत किया. दोनों को जल्द कमेटी विस्तार कर संगठन को सूचित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर एनके एरिया अध्यक्ष बसंत कुमार सामंत, सचिव हरेंद्र कुमार सिंह, मनोज चौधरी, अभिमन्यु कुमार,अरुण सिंह, किरण देवी, हिरामनी कुमारी, रंजीत, ईशान, सुशांत, अनूप, पुष्पा, अशरफ आजम, शिवशंकर गंझू, मुकेश कुमार, परना गंझू, अनुज चौहान, दहवा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

