जमशेदपुर. देहरादून में 20-24 नवंबर तक ऑल इंडिया रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें टाटानगर स्टेशन में टीसी पदक पर कार्यरत सुमित चौधरी ने 842.5 किलो भार उठाकर रजत पदक जीतने में कामयाब रहें. कामिनी ने 432.5 किलो भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया. वहीं, विजय ने 680 किलो भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया. पदक विजेता खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र पाटिल की निगरानी में अभ्यास करते हैं. सोमवार को सीकेपी डिवीजन के एसीएम एके सिंह व आरके बर्नवाल ने पदक विजेता सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनको बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

