Jharkhand Weather: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. शनिवार की दोपहर में काफी तेज धूप थी. दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल गया और बारिश होने लगी. बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है. तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कुछ घंटे पहले जारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान में रांची, गुमला और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी गयी थी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. आम लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया था. सुरक्षित स्थान पर ही रुकने की सलाह दी गयी थी.

बोकारो और गिरिडीह में कुछ घंटे में हो सकता है वज्रपात
मौसम विभाग ने अभी-अभी चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार झारखंड के बोकारो और गिरिडीह जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अपनी चेतावनी में मौसम विभाग ने आम लोगों से कहा है कि घर से बाहर रहने पर बारिश के दौरान पेड़ के नीच नहीं ठहरें.बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में नहीं जाएं और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. ऐसे मौसम में सतर्कता औ सावधानी बेहद जरूरी है. मौसम खराब रहने पर हमेशा सुरक्षित स्थान पर ही रुकें.

ये भी पढ़ें: रांची बंद का कैसा है असर, कहां-कहां बंद समर्थक उतरे सड़क पर? जानें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन सरकार ने आंदोलनकारियों के परिजनों को दी बड़ी सौगात, केवल ये लोग हो जाएंगे वंचित
ये भी पढ़ें: केंद्र से फिर टकराने के मूड में हेमंत सरकार, सदन में मंत्री सुदिव्य सोनू ने दे दिया बड़ा संकेत