26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में सहायक आचार्य परीक्षा के 53,604 आवेदन रद्द, JSSC ने बतायी ये वजह

Jharkhand Sahayak Acharya Exam 2023: झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सहायक आचार्य परीक्षा-2023) के 53,604 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. 1196 अभ्यर्थियों के 22 अक्टूबर 2023 के पूर्व दिए आवेदन को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पुनर्बहाल किया है. जेएसएससी की ओर से मंगलवार को सूचना जारी की गयी.

Jharkhand Sahayak Acharya Exam 2023: रांची, राणा प्रताप-झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सहायक आचार्य परीक्षा)-2023 से जुड़े 53,604 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. झारखंड निवासी ये अभ्यर्थी सीटेट और पड़ोसी राज्यों से शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने वैसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया था. बाद में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को परिमल कुमार व अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से मंगलवार को आवश्यक सूचना जारी की गयी.

इनके आवेदनों को किया गया है रद्द


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि परीक्षा से संबंधित याचिका एसएलपी संख्या-4194/2024 परिमल कुमार व अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी 2025 को न्यायादेश पारित किया था. उस न्यायादेश के आलोक में परीक्षा संबंधी संशोधित विवरणिका व 22 अक्टूबर 2023 के बाद प्राप्त सभी आवेदनों को रद्द कर दिया गया है, जिसमें 53,604 अभ्यर्थियों का आवेदन शामिल है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही त्रेतायुग की यादों में खो जाएंगे, जीवंत हो उठेंगी रामायण काल की यादें

जेएसएससी ने दी है ये जानकारी


जेएसएससी ने यह भी कहा है कि परीक्षा के तहत कई अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन समर्पित करने की स्थिति में अद्यतन आवेदन को वैध मानते हुए 22 अक्टूबर 2023 के पूर्व भरे गये आवेदनों को आयोग द्वारा पूर्व में रद्द घोषित किया गया है. एक से अधिक आवेदन भरने की स्थिति में जिन अभ्यर्थियों के आवेदन को आयोग द्वारा रद्द घोषित किया गया है, वैसे 1196 अभ्यर्थियों के 22 अक्टूबर 2023 के पूर्व समर्पित आवेदन को पुनर्बहाल करते हुए उस आवेदन में की गयी प्रविष्टि के आधार पर परीक्षा संबंधी शेष कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी और लू जाइए भूल, मौसम रहता है कूल-कूल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
Senior Journalist with more than 10 years of experience in Print and Digital media. Laadli Media award winner.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel