रांची : झारखंड के डीएसपी या इससे ऊपर के अधिकारी अगर आपको परेशान करें तो टेंशन नहीं लें. क्यों कि ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत मिलने पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. ऐसे मामले की शिकायत आप झारखंड राज्य पुलिस प्रधिकार से कर सकते हैं. हालांकि अधिकारियों पर ये कार्रवाई तभी होगी जब इसकी सत्यता की पुष्टि हो जाएगी.
इन मामलों पर कर सकते हैं शिकायत
झारखंड राज्य पुलिस शिकायत प्रधिकार में आप किसी भी डीएसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म, दुराचार, गलत आचरण या जबरन रोकने के मामले की शिकायत कर सकते हैं. प्राधिकार द्वारा आम लोगों के लिए सूचना जारी कर इसकी जानकारी दे दी गयी है.
प्रमाण के साथ करना होगा शिकायत
प्रधिकारी द्वारा जारी अपने सूचना में बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी अधिकारी की शिकायत करता है तो उसके पास शिकायत का ठोस आधार होना चाहिए. बिना प्रमाण के कोई भी कार्रवाई नहीं होगी. इसके अलावा गुमनाम पत्र के माध्यम से की गयी शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.
शिकायत मिलने पर होगी सत्यता की जांच
शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत मिलने पर उसकी सत्यता की जांच भी होगी. शिकायत सही पाये जाने पर दोनों पक्षों को बुलाकर उनका जवाब सुना जाएगा, इसके बाद ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होगी. वर्तमान में पुलिस शिकायत प्रिधिकार का कार्यालय हिनू में स्थित है. इसके अध्यक्ष सेवानिवृत आइपीएस अधिकारी पीआरके नायडू हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी यहां पढ़ें : Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर