13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट के 853 कर्मचारियों को बोनस की सौगात, अधिकतम बोनस 37,919 रुपये

टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट (ऊषा मार्टिन ) कंपनी का आज बोनस समझौता हुआ. इसके तहत कर्मचारियों को 13% बोनस दिया जायेगा. 853 कर्मचारियों को 2 करोड़ 66 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Jharkhand News, रांची न्यूज : टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट (ऊषा मार्टिन ) कंपनी का आज शनिवार को बोनस समझौता हुआ. टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट प्रबंधन और टाटा कामगार यूनियन के बीच बोनस को लेकर समझौता हुआ. इसके तहत इस बार लगभग 13% बोनस दिया जायेगा. पिछले वर्ष 8.53% बोनस दिया गया था. इस समझौते से 853 लोग लाभान्वित होंगे. मजदूरों के बीच इस समझौते को लेकर काफी खुशी है.

टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट (ऊषा मार्टिन ) कंपनी का आज बोनस समझौता हुआ. इसके तहत कर्मचारियों को 13% बोनस दिया जायेगा. 853 कर्मचारियों को 2 करोड़ 66 लाख रुपये दिए जाएंगे. मजदूरों को न्यूनतम 24,954 रुपये और अधिकतम 37,919 रुपये जबकि एवरेज 31,558 रुपये दिया जाएगा.

Also Read: जातीय जनगणना : गृह मंत्री अमित शाह से कल मिलेगा झारखंड का प्रतिनिधिमंडल, हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

समझौते में प्रबंधन की ओर से हस्ताक्षर करने वालों में टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट के प्रबंधक निदेशक आशीष अनुपम, संजय श्रीवास्तव, देवाशीष मजूमदार, चीफ एचआर और आई आर मुकेश अग्रवाल, हेड एचआर देवीप्रसाद पंथाला, अतुल शर्मा थे जबकि यूनियन की ओर से टाटा कामगार यूनियन के अध्यक्ष बीके टिंडा, यूनियन के सलाहकार विजय खां, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार प्रधान, महामंत्री अजय दास, लक्ष्मण साहू, लव कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र दास शामिल थे. टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट (ऊषा मार्टिन) के मजदूरों के बीच इस समझौते को लेकर काफी खुशी है. मजदूरों ने यूनियन और प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Also Read: Jharkhand News : केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों ने पूछताछ में सीआईडी को क्या बताया

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें