21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब इस नए नाम से जाना जायेगा DSPMU

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में एक बड़े बदलाव पर मुहर लगी. रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय का नाम बदला जायेगा. कैबिनेट से मिली स्वीकृति के बाद अब डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय का नाम वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय होगा.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 34 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली. इनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि वर्ष 2017 के पहले की तरह ही एक बार फिर से बालू घाटों की खुली नीलामी जिलों द्वारा की जायेगी. इसके अलावा एक बड़े बदलाव पर मुहर लगी. रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय का नाम बदला जायेगा.

DSPMU का नया नाम वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय

कैबिनेट की बैठक में डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय, रांची (डीएसपीएमयू) के नाम में परिवर्तन के लिए झारखंड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2017 में संशोधन को स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट से मिली स्वीकृति के बाद अब डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय का नाम वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय होगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बाबूलाल मरांडी ने जताया ऐतराज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव पर ऐतराज जताया है. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड सरकार का श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इसे गलत परंपरा की शुरुआत करार दिया. मरांडी ने कहा कि इस तरह के कदम संस्थानों की स्थिरता और इतिहास के प्रति सम्मान को कमजोर करते हैं. उन्होंने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

ईडी की दबिश, 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में एक गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

LPG Price Today: 9 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

झारखंड में गर्मी से नहीं आराम, लू को लेकर येलो अलर्ट, जानिये आपके जिले का क्या है हाल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel