31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड सरकार बच्चों के लिए कर रही है वर्कशॉप का आयोजन, जानें क्या है उद्देश्य, ऐसे करें आवेदन

सरकार का उद्देश्य है कि गर्मी की छुट्टियों में ऐसी कार्यशाला का आयोजन हो जिससे न सिर्फ इस समय का सद्पयोग हो सके बल्कि बच्चों का मानसिक और कला के क्षेत्र में विकास हो सके.

Summer Vacation Workshop In Jharkhand रांची : बच्चों की छुपी प्रतिभा को संवारने और कला के प्रति रूझान जगाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार गर्मी की छुट्टियों में एक कार्यशाला का आयोजन कर रही है. ये कार्यक्रम पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा. जिसका आयोजन 25 मई से 8 जून तक होगा. वर्कशॉप की अविधि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रखी गयी है. ये सभी कार्यशाला राजधानी रांची के झारखंड कला मंदिर और आड्रे हाउस में आयोजित होगा.

क्या है उद्देश्य

गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही सभी बच्चे मस्ती के मूड में आ जाते हैं. चूंकि इस दौरान बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम होता है इसलिए वे सारा दिन अपना समय मोबाइल और टीवी देखने में ही गुजार देते हैं. इस वजह से उनका बहुमूल्य समय यूं ही बर्बाद हो जाता है. सरकार का उद्देश्य है कि इस समय में ऐसी कार्यशाला का आयोजन हो जिससे न सिर्फ इस समय का सद्पयोग हो सके बल्कि बच्चों का मानसिक और कला के क्षेत्र में विकास हो सके.

किस तरह का कार्यशाला का होगा आयोजन

झारखंड सरकार ने रांची के होटवार स्थित कला मंदिर में कथक नृत्य, भरतनाट्यम और शास्त्रीय गायन कार्यशाला का आयोजन कर रही है. इसमें वरिष्ठ लोकनृत्य विशेषज्ञ मनपुरण नायक समेत देश विदेश के विख्यात शास्त्रीय गुरु शामिल होंगे और बच्चों को नृत्य की सभी बरीकियों से रू-ब-रू करायेंगे.

इसके अलावा नाट्य कार्यशाला के साथ-साथ लीडरशीप क्वालिटी, कम्युनिकेशन स्किल और क्रिएटिविटी पर भी जोर दिया जाएगा. बता दें कि नाट्य कार्यशाला के संचालन के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के नाट्य विशेषज्ञ संजय कुमार लाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. रंगकर्मी मुन्ना लोहार उनके इस काम में सहयोग करेंगे. इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का भी आयोजन होगा. झारखंड कला मंदिर के अनुभवी और वरिष्ठ शिक्षक इस विधा से अवगत करायेंगे.

कार्यशाला में भाग लेने के लिए क्या करना

अगर आप अपने बच्चों को इस कार्यशाला में शामिल कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, ऑड्रे हाउस और झारखंड कला मंदिर होटवार से प्राप्त किया जा सकता है. आप वर्कशॉप के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.jharkhandculture.com के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. कार्यशाला से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए 0651-2401917 पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें