16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सरकार की सालगिरह पूरी पर आरोप पत्र जारी नहीं कर सकी BJP, 6 साल में पहली बार

Jharkhand BJP Charge Sheet: झारखंड में हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने के बाद भी भाजपा अपना आरोप पत्र जारी नहीं कर पायी. भाजपा ने सरकार की नीतियों, भ्रष्टाचार और विफलताओं के आधार पर आरोप पत्र तैयार करने का दावा किया था, लेकिन दस्तावेज सार्वजनिक नहीं हो सका. आरोप पत्र तैयार करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन हुआ था.

Jharkhand BJP Charge Sheet, रांची : हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने के बाद भी प्रदेश भाजपा अपना आरोप पत्र जारी नहीं कर पायी. सरकार की नीतियों में खामी, भ्रष्टाचार और विफलताओं के आधार पर भाजपा ने आरोप पत्र को सरकार के पहले सालगिरह पर तैयार करने के दावा किया था. लेकिन इसके बावजूद दस्तावेज को सार्वजनिक नहीं किया जा सका.

सात सदस्यीय समिति का हुआ था गठन

प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बकायदा आरोप पत्र को अंतिम रूप देने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया था. समिति में झारखंड विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेत्तक विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद व प्रवक्ता गीता कोड़ा और अंत्योदय के संपादक रविनाथ किशोर को शामिल किया गया था. समिति को शुक्रवार को ही सरकार के एक साल पूरे होने पर आरोप पत्र जारी करना था, लेकिन वह तैयार नहीं हो पाया.

Also Read: Weather Bokaro: पछुआ हवाओं ने मौसम में घोल दी ठंडक, सिकुड़ने लगा बदन, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री

शनिवार को आरोप पत्र जारी होने की उम्मीद

अब इस आरोप पत्र शनिवार को ही जारी करने की बात कही जा रही है. इसी बीच प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अदित्य साहू ने कहा कि जनता हेमंत सरकार की बदहाली, कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और व्यवस्था की विफलता से त्रस्त है. भाजपा आरोप पत्र के माध्यम से सरकार की कमियों को उजागर करेगी. हालांकि, पार्टी सूत्रों की मानें तो बीते 6 साल में यह पहली बार है जब सरकार के वर्षगांठ के दिन आरोप पत्र जारी नहीं पाया है.

Also Read: झारखंड के चक्रधरपुर में ठंड बन रही कहर, पति-पत्नी की मौत, प्लास्टिक के नीचे गुजार रहे थे रातें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel