16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Bokaro: पछुआ हवाओं ने मौसम में घोल दी ठंडक, सिकुड़ने लगा बदन, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री

Weather Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले में पछुआ हवाओं की वजह से मौसम में ऐसी ठंडक घुली है कि लोगों के शरीर सिकुड़ने लगे हैं. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है और इसकी वजह से रातें सर्द होने लगी हैं. दिसंबर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से पहले जिला प्रशासन कंबल की खरीद भी नहीं कर पाया है. इसने गरीबों की परेशानी बढ़ा दी है.

Weather Bokaro: पछुआ सर्द हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी है. बोकारो का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पर पहुंचने से रात का मौसम और सर्द हो गया है. बादलों ने दिन के मौसम में भी ठंडक घोल दी है. हालांकि, दिन में ठिठुरन वाली ठंड का दौर अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन सूर्यास्त होते ही ठंड सताने लगती है. गर्म कपड़े का उपयोग लोग अनिवार्य रूप से करने लगे हैं.

चाय की टपरी पर लगने लगी भीड़

सर्द मौसम में चाय की चुस्की का अलग आनंद होता है. लोग काम से फुर्सत मिलने के बाद चाय की टपरी पहुंचने लगे हैं. चाय का आनंद लेते हुए मौसम की चर्चा कर रहे हैं. नया मोड़ स्थित चाय दुकान में कुछ लोग चर्चा कर रहे थे कि इस साल बारिश जमकर हुई है, तो ठंड भी उसी तरह पड़ेगी. इस साल न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड बन सकता है. सावधानी बहुत जरूरी है.

Weather Bokaro: आग से ही मिल रही राहत

ठंड का मौसम हर वर्ग के लिए अलग-अलग रूप में आता है. कोई मौसम का आनंद बोनफायर के जरिये लेता है, तो कोई आग के सहारे ही ठंड से बचता है. अब जगह-जगह जरूरतमंद लोग लकड़ी या कार्टून जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. खासकर दुंदीबाद (जहां से अतिक्रमण हटाया गया था), वहां के लोग आग के सहारे ही ठंड काट रहे हैं. बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर भी अलाव जलाकर ठंड से बचने की लोग कोशिश कर रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड कंपकपा देगी हाड़

मौसम के जानकार कह रहे हैं कि 3 से 5 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. दिसंबर के पहले सप्ताह तक प्रचंड ठंड की संभावना कम है, लेकिन दूसरे सप्ताह से हाड़ कंपाने वाली सर्दी दस्तक दे सकती है.

दरवाजे पर ठंड, कंबल की टेंडर प्रक्रिया जारी

बोकारो में ठंड दस्तक दे चुका है. इससे गरीब लोग परेशान हैं. ठंड में गरीबों के लिए जिला प्रशासन का कंबल बड़ा सहायक होता है, लेकिन बोकारो में अब तक कंबल वितरण शुरू नहीं हुआ है. विभागीय जानकार बता रहे हैं कि अभी कंबल मिलने में कम से कम 15 दिन अधिक लगने वाले हैं. अभी तक कंबल खरीदारी की टेंडर प्रक्रिया चल ही रही है. जिले में 57,531 कंबल की खरीदारी करनी है.

इसे भी पढ़ें

आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, पढ़ें; मौसम विभाग का वेदर अपडेट

Jharkhand Weather: झारखंड में सर्दी का सितम शुरू, ठंडी हवाओं से ठिठुरने लगी रांची, कई शहरों का तापमान गिरा

गुमला सबसे ठंडा, रांची में भी बढ़ी सर्दी! जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel