31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

व्यवसाय जगत के कुछ सेक्टर को खोला जाना बहुत जरूरी है : चेंबर

लॉकडाउन के कारण राज्य में बंद प्रतिष्ठान/इकाई को खोलने की अनुमति नहीं देने पर झारखंड चेंबर ने नाराजगी जतायी है.

रांची : लॉकडाउन के कारण राज्य में बंद प्रतिष्ठान/इकाई को खोलने की अनुमति नहीं देने पर झारखंड चेंबर ने नाराजगी जतायी है. चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि व्यवसाय जगत के कुछ सेक्टर को खोला जाना बहुत जरूरी है. राजधानी के कई प्रतिष्ठानों से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, सेनेटरीवेयर, बर्तन आदि सामान जाते हैं. दुकानें बंद होने व ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था नहीं होने से प्रदेश के अन्य जिलों में भी कठिनाई हो रही है.

सरकार द्वारा बिना किसी प्रोत्साहन पैकेज के व्यापारियों को फोन करके कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है, जो अव्यवहारिक है. जबकि नियोक्ता और कर्मचारियों के आपसी सामंजस्य से ही निपटाने की छूट देनी चाहिये.सरकार की असंवेदनशीलता उचित नहीं : चेंबर महासचिव धीरज तनेजा ने कहा कि व्यापारियों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता उचित नहीं है. मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों को पत्राचार के बाद अब तक रास्ता नहीं निकला है. सेक्टरवाइज दुकानें खोलने की अनुमति दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें