11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी को लेकर देवकमल व सिटी ट्रस्ट अस्पताल की जांच

रांची नगर निगम ने देवकमल अस्पताल व सिटी ट्रस्ट अस्पताल की मापी की. दोनों अस्पतालों को भवन का री-असेसमेंट कर टैक्स जमा करने का निर्देश.

रांची. रांची नगर निगम की राजस्व शाखा की टीम ने गुरुवार को वार्ड नंबर 35 स्थित देवकमल अस्पताल एवं वार्ड नंबर 33 स्थित सिटी ट्रस्ट अस्पताल की जांच की. इस दौरान निगम की टीम ने दोनों अस्पताल की मापी की. मापी के दौरान पाया गया कि देवकमल अस्पताल द्वारा 15376 वर्गफीट का टैक्स निगम को दिया जाता है. जबकि, इसका वास्तविक क्षेत्रफल 25959 वर्गफीट है. वहीं, सिटी ट्रस्ट अस्पताल द्वारा 22710 वर्गफीट का टैक्स जमा किया जाता है, जबकि इसका वास्तविक क्षेत्रफल 66775 वर्गफीट है. निगम के सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार ने इस दौरान दोनों अस्पताल को तीन दिनों के अंदर अपने भवन का री-असेसमेंट कर टैक्स का भुगतान करने का निर्देश दिया.

सेंट्रो मॉल ने 12 लाख पेनाल्टी जमा किया

रांची नगर निगम की टीम ने 15 फरवरी को मेन रोड स्थित सेंट्रो मॉल की जांच की थी. इसमें क्षेत्रफल में भारी गड़बड़ी मिली. नतीजा निगम की टीम ने एक सप्ताह में री-असेसमेंट करते हुए टैक्स का भुगतान करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में सेंट्रो मॉल ने निगम की राजस्व शाखा में पेनाल्टी के रूप में 12 लाख रुपये जमा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel