International Youth Forum: रांची-डीएसपीएमयू के सहायक प्राध्यापक डॉ अभय मिंज इंटरनेशनल यूथ फोरम के मुख्य वक्ता होंगे. 21 एवं 22 अगस्त 2025 को संयुक्त राष्ट्र संघ के कांफ्रेंस सेंटर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल यूथ फोरम के पांचवें संस्करण में वे मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए हैं. पांचवें संस्करण में विश्व के अस्सी से भी अधिक देशों के आठ सौ युवा प्रतिभागी शामिल होंगे. मुख्य रूप से यहां युवा संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल-2030 पर अपनी बात रखेंगे.
प्रथम संस्करण से ही होते रहे हैं शरीक
इंटरनेशनल यूथ फोरम में वे मिटीगेटिंग क्लाइमेट चेंज: ट्रेडिशनल ट्राइबल विज़्डम शीर्षक पर संवाद करेंगे. इस फोरम में प्रथम संस्करण से ही वे शरीक होते आए हैं. इस फोरम में बतौर अंतरराष्ट्रीय सलाहकार भी हैं.
इंटरनेशनल यूथ फोरम का क्या है उद्देश्य?
इंटरनेशनल यूथ फोरम की डायरेक्टर डॉ मैरी और कन्वीनर नेपाल के राहुल केसी हैं. फोरम का मुख्य उद्देश्य विश्व के युवाओं को पर्यावरण, अधिकार एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. 2018 में स्थापित यह फोरम अनेक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने पॉलिसी एडवोकेसी के लिए जाना जाता है. फोरम ने 2023 में डॉ अभय मिंज को संरक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में ढेर सूर्या हांसदा के खिलाफ झारखंड के दो जिलों में दर्ज थे 24 केस, अब गिरफ्तारी अभियान चलाएगी पुलिस
ये भी पढ़ें: बरसात में सड़क पर चलना हुआ दूभर, अफसरों ने भी नहीं ली सुध तो झारखंड के इस गांव के लोगों ने सिस्टम को दिखाया आईना
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: 10 दिन बाद ही फिर से खाते में आ गये 2500 रुपये, तुरंत चेक करें अपना अकाउंट

