22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को 2.22 लाख से अधिक नए पीएम आवासों की सौगात, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार

PMAY-G Gift: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत झारखंड को 2,22,069 नए घरों की सौगात मिली है. इसके लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया. सोमवार को अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में उन्हें आधिकारिक पत्र सौंपा.

PMAY-G Gift: रांची-केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में झारखंड के लिए 2,22,069 नए आवासों की स्वीकृति प्रदान की है. यह जानकारी उन्हें केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुलाकात के दौरान प्राप्त हुई. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में उन्हें आधिकारिक पत्र सौंपा.

पीएम मोदी के संकल्प को मिलेगी मजबूत-अन्नपूर्णा देवी


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस फैसले को झारखंड के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह स्वीकृति ‘अंतिम आवास + 2018 सर्वेक्षण सूची’ में दर्ज पात्र परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सभी के लिए आवास’ के संकल्प को इससे और मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में ढेर सूर्या हांसदा के खिलाफ झारखंड के दो जिलों में दर्ज थे 24 केस, अब गिरफ्तारी अभियान चलाएगी पुलिस

अन्नपूर्णा देवी ने पीएम मोदी और शिवराज का जताया आभार


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2024-25 से 2029 तक ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए योजना का विस्तार किया है. इसके तहत झारखंड को यह विशेष आवंटन दिया गया है. अन्नपूर्णा देवी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का झारखंड के गरीबों और वंचितों के लिए संवेदनशील और दूरदर्शी निर्णय लेने के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में दोपहर बाद बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान! लापरवाह चालकों की तस्वीर करें साझा, हमेशा के लिए कैंसिल होगा लाइसेंस

ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु के श्राद्ध भोज में जुटेंगे 5 लाख लोग, नेमरा में चार हैलीपैड बन कर तैयार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel