19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु के श्राद्ध भोज में जुटेंगे 5 लाख लोग, नेमरा में चार हैलीपैड बन कर तैयार

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध भोज 16 अगस्त को नेमरा में होगा. श्राद्ध भोज में करीब 5 लाख लोगों के जुटने की संभावना है. तैयारियां भी इसी के मद्देनजर की जा रही है. वाहनों की पार्किंग के लिए लुकैयाटांड से लेकर कई स्थलों को चिह्नित किया गया है. लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड बन कर तैयार हैं. चौथा हेलीपैड पैतृक आवास के सामने बना दिया गया है.

Shibu Soren | नेमरा, सलाउद्दीन: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के 7वें दिन कल सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने परिजनों के साथ विधि-विधान पारंपरिक तरीके से निभाया. आज मंगलवार को 8वां और बुधवार को 9वां विधि विधान होगा. दिवंगत गुरुजी के श्राद्धकर्म का दशकर्म 15 अगस्त को और 11 वां 16 अगस्त को है. 11वां को ही श्राद्ध भोज होगा.

5 लाख लोगों के लिए श्राद्ध भोज की व्यवस्था

नेमरा गांव के मुखिया जीतलाल टुडू ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांव के सभी संताल समाज के लोगों के साथ बैठक कर श्राद्धकर्म के हर विधि विधान पर चर्चा कर उसका सपरिवार निर्वहन कर रहे हैं. साथ ही श्राद्ध भोज में बनने वाले भोजन के बारे में भी लोगों से परामर्श ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 5 लाख लोगों के लिए श्राद्ध भोज की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. चार पंडाल में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी सभी पंडाल के पास ही रसोई घर बनाये गये हैं. घर की बाड़ी में विशेष अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिबू सोरेन का पंसदीदा साग भी व्यंजनों में शामिल

जीतलाल टुड्डू ने बताया कि बाबा शिबू सोरेन के पंसदीदा साग को भी व्यंजनों में विशेष रूप से शामिल किया गया है. वाहनों की पार्किंग के लिए लुकैयाटांड से लेकर कई स्थलों को चिह्नित किया गया है. लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड बन कर तैयार हैं. चौथा हेलीपैड पैतृक आवास के सामने बना दिया गया है. बिजली की व्यवस्था और साफ-सफाई सभी मार्गों पर किया जा रहा है. तालाब के पास एक साथ कई लोगों के नहाने के लिये शॉवर भी लगा दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें

Gangster Prince Khan: गैंगस्टर प्रिंस खान पासपोर्ट मामले में गिरी गाज, SI को ब्लैक मार्क, CID जांच में खुलासे के बाद एक्शन

Jharkhand Weather: झारखंड में दोपहर बाद बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel