Gangster Prince Khan: धनबाद, नीरज अंबष्ट-वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान उर्फ हैदर अली का पासपोर्ट बनाने के लिए पता सत्यापन में लापरवाही बरतने के मामले में बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन एसआई कालिका राम पर गाज गिरी है. पुलिस मुख्यालय ने एसआई कालिका राम को ब्लैक मार्क दिया है. कालिका राम फिलवक्त पलामू जिले के सदर थाना में पदस्थापित हैं. गैंगस्टर प्रिंस का पासपोर्ट बनने का मामला उजागर होने के बाद उसी समय कालिका राम को सस्पेंड कर दिया गया था.
क्या है ब्लैक मार्क?
जानकार बताते हैं कि कार्य में गलती पाए जाने पर विभागीय सजा के तौर पर ब्लैक मार्क दिया जाता है. इसमें छह माह की वेतन वृद्धि रोक दी जाती है. इसके साथ ही तीन साल तक प्रोन्नति नहीं दी जाती है. इससे आर्थिक और प्रोन्नति का नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे ध्वजारोहण, राजभवन में नहीं होगा एट होम कार्यक्रम
सीआईडी जांच में हुआ था खुलासा
24 नवंबर 2021 को वासेपुर निवासी महताब आलम उर्फ नन्हें हत्याकांड के बाद प्रिंस खान और उसके सभी भाई धनबाद छोड़ कर भाग गये थे. इस दौरान प्रिंस ने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया. इसके पते का सत्यापन बैंकमोड़ थाना के एसआई कालिका राम को करना था. उन्होंने पता का सत्यापन कर तत्कालीन थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को सौंपा दिया. इस पर रणधीर सिंह ने अपना हस्ताक्षर कर आवेदन को पासपोर्ट ऑफिस भेज दिया. इससे प्रिंस खान का हैदर के नाम से पासपोर्ट बनकर तैयार हो गया. बाद में प्रिंस खान टूरिस्ट वीजा पर दुबई भाग गया. जब सीआईडी ने जांच की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
कई मामले दर्ज होने के बाद भी बना पासपोर्ट
पासपोर्ट बनाने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना होता है. इसमें पुलिस आवेदनकर्ता का सत्यापन करती है. इसमें देखा जाता है कि आवेदनकर्ता के खिलाफ थाने में किसी तरह का प्राथमिकी तो दर्ज नहीं है. इसके साथ ही आवेदक के घर जा कर जांच की जाती है. उसके बाद आवेदन को वापस पासपोर्ट ऑफिस भेजा जाता है. सब कुछ ठीक रहा, तब पासपोर्ट बनता है. गलत होने पर आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है. इसके बाद भी प्रिंस का पासपोर्ट बना, जबकि उसके खिलाफ 40 से ज्यादा मामला दर्ज थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: कोयला या अन्य खनिजों की ट्रांसपोर्टिंग से नहीं हो प्रदूषण, बरतें सख्ती, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

