Independence Day 2025: रांची-स्वतंत्रता दिवस-2025 पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में इस वर्ष झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ध्वजारोहण करेंगे. राज्य सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है. परंपरा के अनुसार हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल उपराजधानी दुमका में और मुख्यमंत्री मोरहाबादी में ध्वजारोहण करते हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस पर इस बार राजभवन में एट होम कार्यक्रम नहीं होगा.
राज्यपाल को राज्य सरकार ने दिया था प्रस्ताव
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में ध्वजारोहण करने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसलिए इस वर्ष मोरहाबादी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष का रहस्य जानेंगी झारखंड के सरकारी स्कूलों की 28 होनहार बेटियां, इसरो का करेंगी शैक्षणिक भ्रमण
राजभवन में नहीं होगा एट होम कार्यक्रम
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में राजभवन में प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले ‘At Home कार्यक्रम’ को इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है.
नेमरा में पुत्रधर्म के साथ राजधर्म निभा रहे हेमंत सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन का चार अगस्त 2025 को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. वे कई बीमारियों से पीड़ित थे. सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. पांच अगस्त 2025 को रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री फिलहाल नेमरा में श्राद्धकर्म में जुटे हैं. पारंपरिक रस्म-रिवाजों का निर्वहन कर रहे हैं. नेमरा से ही पुत्रधर्म के साथ राजधर्म का दायित्व भी निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मिले बंधु तिर्की, पेसा कानून के प्रारूप में संशोधन के लिए सौंपा ये दस्तावेज

