ISRO Visit: जमशेदपुर-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की 28 होनहार छात्राएं अंतरिक्ष विज्ञान के सबसे प्रतिष्ठित केंद्रों में से एक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक भ्रमण करेंगी. यह अवसर जिला प्रशासन की पहल से संभव हुआ है. इन छात्राओं का चयन जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और अन्य संस्थानों से किया गया है. छात्राओं के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार और प्रशिक्षकों की टीम भी जाएगी. इसकी जानकारी 30 जुलाई को प्रभात खबर ने दी थी.
उपायुक्त ने दी प्रेरणा और शुभकामनाएं
समाहरणालय परिसर से दल को रवाना करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि यह एक्सपोजर विजिट विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है. इस यात्रा से उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नयी दिशा और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान छात्राएं रॉकेट प्रक्षेपण, उपग्रह तकनीक और इसरो के अनुसंधान कार्यों की जानकारी लेंगी, जो उनके करियर निर्माण में महत्वपूर्ण साबित होगी. उपायुक्त ने विश्वास जताया कि यह यात्रा छात्राओं के जीवन में यादगार पन्ना जोड़ेगी और उन्हें बड़े सपने देखने के साथ-साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मिले बंधु तिर्की, पेसा कानून के प्रारूप में संशोधन के लिए सौंपा ये दस्तावेज
टीम में किस स्कूल की हैं कितनी छात्राएं?
पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय : 8 छात्राएं
आश्रम आवासीय विद्यालय : 6 छात्राएं
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय : 5 छात्राएं
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस : 4 छात्राएं
अन्य सरकारी विद्यालय : 5 छात्राएं
ये भी पढ़ें: श्रावणी मेला में रेलवे हुआ मालामाल, छप्पर फाड़ आमदनी से टूटे सभी रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के मंत्री योगेंद्र प्रसाद की साड़मवासियों को बड़ी सौगात, 30 हजार आबादी को मिलेगी पेयजल से राहत

