16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन के मंत्री योगेंद्र प्रसाद की साड़मवासियों को बड़ी सौगात, 30 हजार आबादी को मिलेगी पेयजल से राहत

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने साड़मवासियों को बड़ी सौगात दी है. पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने साड़म ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के पुनर्निर्माण को लेकर आदेश दिया है. जल्द इसकी डीपीआर बनेगी. एक अतिरिक्त जलमीनार का भी निर्माण किया जाएगा. साड़म पश्चिमी और पूर्वी के 20 से 25 हजार की आबादी इससे लाभान्वित होगी.

Hemant Soren Gift: महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पंडा-बोकारो के साड़मवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पुरानी हो चुकी साड़म ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्निर्माण होगा. सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिया है. इस जलापूर्ति योजना के पुनर्निर्माण से ग्राम पंचायत साड़म पश्चिमी और पूर्वी के 20 से 25 हजार की एक बड़ी आबादी को निर्बाध रूप से पेयजलापूर्ति हो सकेगी. पुरानी हो जाने से पिछले कुछ वर्षों से इस जलापूर्ति योजना के पुनर्निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. करीब डेढ़ दशक से भी अधिक समय इस योजना के हो चुके हैं. योजना अंतर्गत फिल्टर प्रोसेस प्लांट आदि पुराने मॉडल, आज के हिसाब से कम क्षमता के मोटर आदि लगे हैं. इसके अलावे पाइप लाइन के विस्तार आदि नहीं होने से पेयजलापूर्ति में रह रह कर बाधा भी लोगों को परेशान करने लगी थी. ऐसे में लोगों ने पूर्व में मंत्री योगेंद्र प्रसाद से फरियाद भी किया था और हेमंत सरकार 2.0 के गठन उपरांत मंत्री बनने के बाद से श्री प्रसाद की ओर लोग टकटकी लगाए हुए थे. लेकिन अब खबर है कि मंत्री श्री प्रसाद के निर्देश के बाद विभागीय पत्राचार उपरांत जल्द डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा.

एक अतिरिक्त जल मीनार समेत नया वाटर फिल्टर प्लांट बनेगा


साड़म ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के पुनर्निर्माण के तहत एक अतिरिक्त जल मीनार, नया वाटर फिल्टर प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं को नए सिरे से स्थापित किया जायेगा. गांव, टोलों में आबादी, घरों को देखते हुए पाइप के साइज में बदलाव करते हुए नए सिरे से पाइपलाइन बिछाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: हुकुमनामा दिखाकर कोई हमारी जमीन पर कर रहा है दावा तो क्या करें? प्रभात खबर ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में छलका दर्द

अब तक क्या क्या हुआ?


परामर्शी नियुक्त करने व योजना के निर्माण में आने वाले व्यय का वहन जिला खनिज कोष ट्रस्ट से कराने संबंधित आवश्यक पत्राचार विभाग के मुख्य अभियंता(सीडीओ) द्वारा कार्यपालक अभियंता, तेनुघाट से किया गया. जिसके बाद संबंधितों में अन्य पत्राचार हुए. डीसी बोकारो ने पेयजल विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र प्रेषित कर बताया कि परामर्शी नियुक्त करने व योजना के निर्माण में आने वाले व्यय का अनुमानतः लागत डीएमएफटी के मद में समाहित कर लिया जायेगा. ऐसे में अब डीपीआर बनाने की प्रक्रिया कभी भी शुरू की जा सकती है.

बड़ी आबादी पेयजल से लाभान्वित-पेयजल मंत्री


पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि साड़म ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना काफी पुरानी हो चुकी है. निर्बाध रूप से पेयजलापूर्ति नहीं होने और कई टोलों में पाइपलाइन से वंचित रहने से लोग परेशान थे. ऐसे में इस योजना के पुनर्निर्माण की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. पुनर्निर्माण की जरूरत को लेकर पूर्व में लोगों ने अवगत भी कराया था. इसे देखते हुए अब इस योजना के पुनर्निर्माण को लेकर डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इस योजना के पुनर्निर्माण से साड़म पूर्वी और पश्चिमी पंचायतों की एक बड़ी आबादी पेयजल मामले में सीधे तौर पर लाभान्वित होगी.

ये भी पढ़ें: Bhado Mela 2025: बाबा नगरी देवघर में भादो मेला शुरू, पहले दिन 80 हजार भक्तों ने की बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel