19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान! लापरवाह चालकों की तस्वीर करें साझा, हमेशा के लिए कैंसिल होगा लाइसेंस

Jharkhand News: राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का ऐलान किया है. बीते दिनों हरमू में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि ऐसे लापरवाह चालकों की तस्वीर साझा करें, उनका लाइसेंस हमेशा के लिए कैंसिल किया जायेगा.

Jharkhand News: राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा है कि वाहन धारकों और युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि नशे और गति पर अगर नियंत्रण नहीं है, तो वाहन नहीं चलायें. हरमू में एक दिन पहले जिस तरह की घटना हुई, अब उस तरह के मामलों में हमेशा के लिए वाहन और वाहन चालक का लाइसेंस कैंसिल होगा. इसके अलावा न्यायालय द्वारा जो दंड और सजा का प्रावधान है, वह अलग से भुगतना होगा.

परिवहन मंत्री का सोशल मीडिया पोस्ट

मालूम हो रविवार को राजधानी रांची के हरमू में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस हादसे के बाद परिवहन मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी. नशा नाश ही करता है. वहीं, जरूरत से ज्यादा गति क्षति का मुख्य कारण बनती है. मृतकों के परिवार के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

तस्वीर साझा करें, त्वरित होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि एक गलती समस्त परिवार को बिखेर देती है. जन-जन से अपील है कि आप सभी परिवहन साथी बनें. अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से वाहन चला रहा हो या उपयोग कर रहा हो, तो उसकी तस्वीर लेकर मुझसे साझा करें, त्वरित कार्रवाई होगी. सभी अपनी सहभागिता निभायें और इस मुहिम के माध्यम से समाज को जागरूक करें.

इसे भी पढ़ें

Gangster Prince Khan: गैंगस्टर प्रिंस खान पासपोर्ट मामले में गिरी गाज, SI को ब्लैक मार्क, CID जांच में खुलासे के बाद एक्शनJharkhand Weather: झारखंड में दोपहर बाद बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?दिशोम गुरु के श्राद्ध भोज में जुटेंगे 5 लाख लोग, नेमरा में चार हैलीपैड बन कर तैयार

ब्रेन का ऑपरेशन फिलहाल टला, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel